नन्हां मुन्ना राही हूँ Nanha Munna Rahi Hoon Lyrics Hindi - Patriotic Songs Lyrics

नन्हां मुन्ना राही हूँ - Nanha Munna Rahi Hoon (Shanti Mathur, Son Of India)
Movie/Album: सन ऑफ़ इंडिया (1962)
Music By: नौशाद अली
Lyrics By: शकील बदायुनी
Performed By: शांति माथुर

Nanha Munna Rahi Hoon Lyrics in Hindi


नन्हा मुन्ना राही हूँ
देश का सिपाही हूँ
बोलो मेरे संग जय हिंद
जय हिंद, जय हिंद
जय हिंद, जय हिंद (X2)

रासते में चलूँगा ना डर डर के
चाहे मुझे जीना पड़े मर मर के
मंजिल से पेहले ना लूँगा कहीं दम
आगे ही आगे बढ़ाऊँगा कदम
दहीने बाए दहीने बाए थम

नन्हा मुन्ना राही हूँ...

धूप में पसीना मैं बहाऊँगा जहां
हरे हरे खेत लेहरायेंगे वहां
धरती पे फ़ाके ना पायेंगे जनम
आगे ही आगे बढ़ाऊँगा कदम
दहीने बाए दहीने बाए थम

नन्हा मुन्ना राही हूँ...

नया है ज़माना मेरी नयी है डगर
देश को बनाऊँगा मशीनों का नगर
भारत किसी से रहेगा नहीं कम
आगे ही आगे बढ़ाऊँगा कदम
दहीने बाए दहीने बाए थम

नन्हा मुन्ना राही हूँ...

बडा होके देश का सहारा बनूँगा
दुनिया की आँखों का तारा बनूँगा
रखूँगा ऊँचा तिरंगा परचम
आगे ही आगे बढ़ाऊँगा कदम
दहीने बाए दहीने बाए थम

नन्हा मुन्ना राही हूँ...

शांती की नगरी है मेरा ये वतन
सबको सीखाऊँगा मैं प्यार का चलन
दुनिया में गिरने ना दूँगा कहीं बम
आगे ही आगे बढ़ाऊँगा कदम
दहीने बाए दहीने बाए थम

नन्हा मुन्ना राही हूँ
देश का सिपाही हूँ
बोलो मेरे संग जय हिंद
जय हिंद, जय हिंद
जय हिंद, जय हिंद

Written By: Shakil Badayuni

Post a Comment

0 Comments